23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा : नकल रोकना बड़ी चुनौती
बोर्ड के सामने नकल रोकना बड़ी चुनौती
जयपुर। प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर को चार चरणों में पटवारी भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पूरी तरह से तैयार है। पिछले दिनों हुई परीक्षाओं नकल और भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद अब बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि इतने बड़े स्तर पर हो रही इस परीक्षा को पारदर्शी तरीके से करवाया जाए, क्योंकि पिछली करीब आधा दर्जन भर्तियों में हुई नकल के चलते बोर्ड का नाम भी खराब हुआ है। चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से करवाने के लिए बोर्ड की ओर से लगातार सुरक्षा एजेंसी, पुलिस प्रशासन और एसओजी से सम्पर्क किया जा रहा है। जो भी लोग परीक्षा को दूषित करने साथ ही नकल के मामलों में लिप्त हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर यकीन नहीं करें और ना ही लोगों के बहकावे में आए। परीक्षा में करीब 15 लाख 63 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
Comment List