गाना 'आइला रे आइला' रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का गाना 'आइला रे आइला' रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' का गाना 'आइला रे आइला' रिलीज हो गया है। रोहित शेट्ठी के निर्देशन में बनीं अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' का गाना 'आइला रे आइला' रिलीज कर दिया गया है।
अक्षय ने इस गाने को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। गाने के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “यह किसी उत्सव से कम नहीं है जब सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा एक साथ आ रहे हैं 'आइला रे आइला' सॉन्ग रिलीज हो गया है। 'सूर्यवंशी' को 05 नवंबर को रिलीज किया जाएगा, बैक टू सिनेमाज।
गौरतलब है कि 'आइला रे आइला' गाना अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठा' का है, जिसे 'सूर्यवंशी' के लिए रीक्रिएट किया गया है। इस गाने को दलेर मेहंदी ने गाया है। गाने को ओरिजिनली प्रीतम ने कम्पोज किया है और नितिन रायकवार ने लिखा है। रीक्रिएटेड वर्जन के म्यूजिक पर तनिष्क बागची ने काम किया है और गाने की नई लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखी है। रीक्रिएटेड वर्जन 'आईला रे आईला' में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने कॉप अवतार में डांस करते नजर आ रहे हैं।
Comment List