सात पंचायत समितियों में मतदान कल
अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।
जयपुर। प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में दूसरे चरण के चुनाव का शोर-शराबा गुरुवार की शाम पांच बजे थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान शनिवार को 312 मतदान केन्द्रों पर होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में मतदान का समय सुबह आठ बजे से सांय पांच बजे तक होगा। दूसरे चरण में अलवर जिले के 120 और धौलपुर जिले के 52 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा। इसमें अलवर जिले की पांच पंचायत समितियों थानागाजी, रैणी, राजगढ़, गोविन्द्रगढ़, लक्ष्मणगढ़ और कठुमर तथा धौलपुर जिले की दो पंचायत समितियों बाड़ी और सैपऊं में चुनाव कराए जाएंगे।
दूसरे चरण में अलवर जिले की पांच पंचायत समितियों थानागाजी, रैणी, राजगढ़, गोविन्द्रगढ़, लक्ष्मणगढ़ और कठुमर तथा धौलपुर जिले की दो पंचायत समितियों बाड़ी और सैपऊं में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में अलवर जिले में 189 पंचायत समिति सदस्य और धौलपुर जिले में 256 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 20 अक्टूबर को हो चुका है। पहले चरण में अलवर जिले की कोटकासिम, थारा, बहरोड, नीमराना और मुण्डावर और धौलपुर जिले की राजाखेड़ा और धौलपुर पंचायत समितियों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
Comment List