घर से बार-बार भाग रहे थे बच्चे, पिता ने जंजीरों से बांधकर उल्टा लटकाया
घर पर ताला लगाकर काम पर चले गए माता-पिता, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में घर से बार-बार भाग रहे दो बच्चों को मां-बाप ने उल्टा लटकाकर जंजीरों से बांध दिया फिर घर में ताला लगाकर काम पर चले गए। पड़ोसियों ने बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर एनजीओं और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बाप को बुलाकर दोनों बच्चों को मुक्त करवाया। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र जाखड़ ने बताया कि मुरलीपुरा स्कीम निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। उसका आठ वर्षीय बेटा तीन बार घर से भाग गया। उसे ढूंढ़कर समझाया गया, लेकिन वह मान नहीं रहा था। पांच दिन में बच्चे को झोटवाड़ा इलाके से चेतक लेकर आई थी। उसके साथ एक-दो बार छोटी बहन भी चली गई थी। दोनों की शरारत से परेशान होकर शनिवार को जब पति-पत्नी काम पर गए तो दोनों के पैरों में जंजीर बांधने के बाद उन्हें उलटा लटकार चले गए। हालांकि इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं हुई है।
Comment List