66 अवैध दुकानों के निर्माण सीज

66 अवैध दुकानों के निर्माण सीज

दुकानों के निर्माण से पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे

जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते में सोमवार को जोन 13 मे 66 दुकानों को सील कर दिया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 13 में पहाड़गंज गृह  निर्माण समिति के पट्टे लेकर अवैध रूप से 66 दुकानों का निर्माण कर दिया था।  दुकानों के निर्माण से पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे और यहां गार्ड भी बैठाए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण कार्य चलता रहा अब जेडीए ने इन सभी 66 दुकानों को सील कर दिया है।

Post Comment

Comment List