नीट प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित : हैदराबाद के मृणाल कुटरी रहे All India Topper
दिल्ली के तन्मय दूसरे और मुम्बई की कार्तिका को मिली तीसरी रैंक, कोटा के अमन को चौथी और आगरा के निखर बंसल को मिली 5वीं रैंक : टॉप थ्री रैंक लेने वाले परीक्षार्थियों को मिले 720 में से 720 अंक
जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। इसमें पिछले साल की तरह ही इस साल भी टॉप रैंक होल्डर ने पूरे अंक हासिल किए हैं। टॉप थ्री रैंक धारकों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं। हैदराबाद के मृणाल कुटरी आॅल इंडिया टॉपर रहे है। इसके बाद दिल्ली के तन्मय गुप्ता को दूसरी रैंक और मुंबई की कार्तिका जी नायर को एआईआर तीसरी रैंक मिली है । महिलाओं में कार्तिका टॉपर हैं। वहीं चौथी रैंक पर कोटा के अमन और पांचवीं रैंक पर आगरा के निखर बंसल आए हैं। एनटीए ने परिणाम के साथ ही नीट की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नीट की आॅफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। हालांकि एनटीए ने अभ्यर्थियोंं को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भी रिजल्ट भेजा है।
हाईकोर्ट ने दोबारा परीक्षा का दिया था आदेश
परिणाम से पहले ही नीट 2021 परीक्षा विवादों में घिर गई थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो छात्रों के लिए फिर से परीक्षा करवाने का आदेश दिया था। छात्रों का दावा था कि उन्हें गलत प्रश्न पत्र और उत्तर पत्रक दिए गए थे। हालांकि एनटीए की अपील पर शीर्ष अदालत ने कहा कि दो उम्मीदवारों के लिए करीब 16 लाख उम्मीदवारों के नतीजे रोके नहीं जा सकते हैं।
यह है सीटों की गणित
नीट स्कोर के जरिए देशभर के करीब 415 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों की करीब 83,075, एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष और 525 बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दो उम्मीदवारों के लिए नए सिरे से परीक्षा का आदेश देने वाले बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के बाद एनटीए ने परिणामों की घोषणा की है।
पहली बार ऐसा हुआ
पहली बार ऐसा हुआ कि 720 मार्क्स के पेपर में 705 मार्क्स पर टॉप सौ रैंक्स कट आॅफ हो गई है। जबकि 715 मार्क्स पर 15 परीक्षार्थी है। टॉपर्स ने एक बार फिर से 720 में से 720 मार्क्स प्राप्त किए हैं।
सरकारी कॉलेज की कट आॅफ अधिक रहेगी
विशेषज्ञ आशीष अरोड़ा के अनुसार विद्यार्थियों ने जिस तरह के स्कोर हासिल किए हैं, उस आधार पर सरकारी कॉलेज की कट आॅफ अधिक रहेगी। वर्ष 2020 में कट आॅफ 611 मार्क्स थी। 2019 में यह 582 रही थी। इस बार 618 से 622 मार्क्स तक रह सकती है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
15 Dec 2024 18:53:34
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
Comment List