रुपया छलांग : रुपये में 22 पैसे की तेजी
22 पैसे की लंबी छलांग लगाकर 74.46 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया रुपया
मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में टिकाव के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ और 22 पैसे की लंबी छलांग लगाकर 74.46 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इसके पिछले दिवस रुपया 19 पैसे की उछाल लेकर 74.68 रुपये प्रति डॉलर रहा था। पिछले तीन दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत हुआ है। शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे की बढ़त लेकर 74.64 रुपये प्रति डॉलर पर खुला लेकिन लिवाली के दबाव में 74.64 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसल गया। हालांकि बिकवाली के बल पर यह 74.46 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और इसी स्तर पर बंद भी हुआ।
Related Posts
Post Comment
Latest News
ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
03 Oct 2024 19:00:14
विवाहिता में खून की कमी होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।
Comment List