पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने को लेकर सियासी बयानबाजी

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने को लेकर सियासी बयानबाजी

CM गहलोत के बाद पूनिया का आया बयान

जयपुर। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब प्रदेश में वैट कम करने को लेकर सियासी बयानबाजी चल रही है। मुख्यमंत्री की केन्द्र सरकार से पेट्रोल — डीजल पर और अधिक एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि  केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से डीजल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने से आम आदमी को काफी राहत मिली है, साथ ही राजस्थान की गहलोत सरकार से मेरी मांग है कि डीजल पेट्रोल पर वैट कम कर प्रदेश के नागरिकों को राहत प्रदान करें, सिर्फ केंद्र सरकार पर सियासी बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगाl

इससे पहले गहलोत ने यह दिया था बयान...
गहलोत ने कहा हैं कि केन्द्र सरकार से पेट्रोल—डीजल पर और अधिक एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग की। गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि हमारी सरकार इससे होने वाली वेट राजस्व की हानि को जनहित में उठाने को तैयार हैं। ज्यादा टैक्स घटाने से लोगों को राहत मिलेगी। गहलोत ने कहा कि केंद्र की एक्साइज ड्यूटी करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में वेट स्वतः ही कम हो जाता है।


गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 5 रूपए प्रति लीटर तथा डीजल पर है 10 रूपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करने से वेद दर में पेट्रोल पर 1.8 रूपए प्रति लीटर व डीजल पर 2.6 रूपए प्रति लीटर की कमी होगी। इससे राज्य के वेट राजस्व में लगभग 1800 करोड़ प्रति वर्ष की हानि होगी। इस प्रकार राज्य में पेट्रोल रूपए 6.8 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल 126 रूपये प्रति लीटर सस्ता होगा। प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला प्रशासन, ऑयल कम्पनियों और पेट्रोल पम्पों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पेट्रोल — डीजल की दरों में कमी का लाभ सीधा आमजन को मिले। गहलोत ने कहा कि जितनी एक्साइज ड्यूटी केन्द्र कम करेगा, उसी के अनुपात में वेट स्वत ही कम हो जाएगा, जैसा कि कल के फैसले से 1800 करोड़ का राजस्व राज्य को कम मिलेगा और 29 जनवरी, 2021 को 2 प्रतिशत वेट राज्य सरकार ने कम किया था तो 1000 करोड़ की राजस्व की हानि हुई थी।इस प्रकार कुल 2800 करोड़ के राजस्व की हानि प्रतिवर्ष होगी। गहलोत ने कहा कि हम प्रारम्भ से ही केन्द्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी कम करने का आग्रह करते आ रहे हैं जिससे आमजन को एक्साइज ड्यूटी और वेट में कमी का लाभ एक साथ मिल सके। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री से एक्साइज ड्यूटी में और कमी करके महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत प्रदान करें।

Post Comment

Comment List

Latest News

गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की
राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को पत्र लिखकर...
ARCA Hot Weather Under-17 Tournament : सार्थक-नयन माली के दम पर जीती कोडाई, मुकाबला 51 रनों से जीता
मतदान को लेकर उत्साह के साथ घरों से निकले लोग, बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत : शेखावत
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका, NOTA को ज्यादा वोट मिले तो दुबारा हो चुनाव
सोना-चांदी फिर तेजी की राह पर 
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना
पाकिस्तान ने मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी रिपोर्ट को किया खारिज