
अशोक गहलोत ने कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के दिए निर्देश
केन्द्रीय अधिकारियों ने प्रदेश की आवश्यकताओं को समझते हुए मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन घंटे चली बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।
जयपुर। केन्द्रीय अधिकारियों ने प्रदेश की आवश्यकताओं को समझते हुए मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन घंटे चली बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में गहलोत ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण फैल रहा है। यदि लोग स्वयं अनुशासित नहीं रहेंगे, तो संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार और अधिक फैसले करेगी।
गहलोत ने कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के निर्देश दिए। गहलोत ने लोगों से अपील की है कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है। अगर लोग सहयोग नहीं करेगे, तो प्रदेश सरकार कितना भी प्रबंधन कर ले, संक्रमण को रोकना आसान नहीं होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List