विधानसभा में बाल सत्र में विधायक की भूमिका में आए बच्चे

विधानसभा में पहली बार बाल सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें देश-प्रदेश से 200 बच्चे विधायक और मंत्रियों की भूमिका में विधानसभा आए।

जयपुर। विधानसभा में पहली बार बाल सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें देश-प्रदेश से 200 बच्चे विधायक और मंत्रियों की भूमिका में विधानसभा आए। बच्चों को मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री और विधायक की भूमिका दी गई है। विधानसभा में बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी उसी अनुसार की गई। विधानसभा में अधिकारी दीर्घा में मंत्री और विधायक मौजूद रहे। सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और संयम लोढ़ा मौजूद रहे।

लोकसभा स्पीकर सांसद ओम बिरला ने कहा ने विधानसभा में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सहमति और असहमति हमारे लोकतंत्र की विशेष व्यवस्था है, लेकिन अगर मुद्दों पर सही से चर्चा होती है, तो सरकार का भी ध्यान आकर्षित होता है। बिरला ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों की भी सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। हमारा देश इनोवेशन और आईटी सेक्टर में दुनिया में अग्रिम है। इसमें देश के युवाओं का बड़ा योगदान है।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
देव नारायण योजना के लोगों को उनके यहां उपचार की कोई सुविधा नहीं है। केडीए की ओर से योजना में...
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी