न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा पहली बार जीता टी-20 विश्व कप का खिताब
आस्ट्रेलिया टी-20 का नया चैंपियन : जीत के हीरो : मिशेल मार्श (नाबाद 77), डेविड वार्नर (53) और जोश हेजलवुड (16/3 विकेट)
दुबई। मिशेल मार्श के 50 गेंद में नाबाद 77 रन और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से वनडे क्रिकेट में पांच बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप जीत लिया। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में बड़े मैचों के खिलाड़ी वॉर्नर (38 गेंद में 53 रन) और मार्श ने सात गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर टीम को जीत दिलाई। मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए जिनमें से ईश सोढी को जड़े दो छक्के शानदार रहे। टी-20 विश्व कप टीम में अपने चयन को लेकर हुई आलोचना का उन्होंने करियर की सबसे यादगार पारी खेलकर जवाब दिया।
इसी मैदान पर आईपीएल में छिनी वार्नर की कप्तानी
इसी मैदान पर आईपीएल की एक टीम द्वारा अपमानित हुए वॉर्नर ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में वॉर्नर की कप्तानी छीनी गई और उन्हें आखिरी मैचों में टीम में जगह भी नहीं दी गई थी। उन्होंने टी-20 प्रारूप में ही सबसे बड़े मंच पर यादगार पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद किया।
काम न आई विलियम्सन की पारी
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई न्यूजीलैंड टीम पहले दस ओवर में रन बनाने के लिये जूझती नजर आई । मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंद में 28 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन ने 48 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर पारी का नक्शा बदल दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवरों में 115 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाने की नींव रखी।
विलियमसन टी-20 विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान भी बन गए लेकिन उनकी लाजवाब पारी भी न्यूजीलैंड के काम नहीं आई।
हेजलवुड ने झटके तीन विकेट
हेजलवुड ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जाम्पा ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया। स्टार्क बेहद खर्चीले साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 60 रन लुटाए।
अब तक के विजेता
साल विजेता उपविजेता
2007 भारत पाकिस्तान
2009 पाकिस्तान श्रीलंका
2010 इंग्लैंड आस्ट्रेलिया
2012 वेस्ट इंडीज श्रीलंका
2014 श्रीलंका भारत
2016 वेस्टइंडीज इंग्लैंड
2021 आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
स्कोर-बोर्ड
न्यूजीलैंड पारी : रन गेंद 4 6
गुप्तिल को. स्टोइनिस बो. जम्पा 28 35 3 0
मिचेल को. वेड बो. हेजलवुड 11 8 0 1
विलियम्सन को. स्मिथ बो. हेजलवुड 85 48 10 3
फिलिप्स को. मैक्सवेल बो. हेजलवुड 18 17 1 1
नीशम अविजित 13 7 0 1
सैफर्ट अविजित 8 6 1 0
अतिरिक्त : 9
कुल : 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन।
विकेट पतन : 1-28 (डेरिल मिचेल), 2-76 (मार्टिन गुप्तिल), 3-144 (ग्लेन फिलिप्स), 4-148 (केन विलियम्सन) .
गेंदबाजी : स्टार्क 4-0-60-0, हेजलवुड 4-0-16-3, ग्लेन मैक्सवेल 3-0-28-0, पैट कमिंस 4-0-27-0, एडम जम्पा 4-0-26-1, मिशेल मार्श 1-0-11-0.
आस्ट्रेलिया पारी : रन गेंद 4 6
वार्नर बो. बोल्ट 53 38 4 3
फिंच को. मिशेल बो. बोल्ट 5 7 1 0
मिशेल मार्श अविजित 77 50 6 4
ग्लेन मैक्सवेल अविजित 28 18 4 1
अतिरिक्त : 10
कुल : 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 173 रन।
विकेट पतन : 1-15 (फिंच), 2-107 (वार्नर).
गेंदबाजी : ट्रेंट बोल्ट 4-0-18-2, टिम साउदी 3.5-0-43-0, एडम मिल्ने 4-0-30-0, इश सोढी 3-0-40-0, मिशेल सैंटनर 3-0-23-0, जेम्स नीशम 1-0-15-0.
प्लेयर ऑफ द मैच : मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
टॉप-5 बल्लेबाज
खिलाड़ी रन उच्चतम औसत
बाबर आजम 303 70 60.60
डेविड वार्नर 289 89* 48.16
मोहम्मद रिजवान 281 79* 70.25
जोस बटलर 269 101* 89.66
असालंका 231 80* 46.20
टॉप-5 गेंदबाज
खिलाड़ी विकेट सर्वश्रेष्ठ औसत
हसारंगा 16 3/9 9.75
एडम जंपा 13 5/19 12.07
ट्रेंट बोल्ट 13 3/17 13.30
शाकिब हसन 11 4/9 11.18
हैजलवुड 11 4/39 15.90
Comment List