पहली इंडियन सॉफ्ट हॉकी लीग में राजस्थान की विजयी शुरुआत
पुरुष वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में यूपी राइडर्स को 1-0 से पराजित किया
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ और गजेन्द्र सिंह राठौड़ समेत अन्य पदाधिकारी और टीमों के मालिक मौजूद थे।
जयपुर। रॉयल चैलेंजर्स राजस्थान ने यहां सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई पहली इंडियन सॉफ्ट हॉकी लीग के दोनों वर्गों में विजयी शुरुआत की। मेजबान टीम ने पुरुष वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में यूपी राइडर्स को 1-0 से पराजित किया। पूल ए के इस मुकाबले में मेजबानी टीम के लिए विजयी गोल टीम के कप्तान विशेष ने किया। राजस्थान की जीत में उसकी रक्षा पंक्ति की अहम भूमिका रही। यूपी राइडर्स की टीम ने पूरे मैच में कई बेहतरीन प्रयास किए लेकिन उसके खिलाड़ी राजस्थान की मजबूत रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रहे। महिला वर्ग के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स राजस्थान ने हरियाणा बिग बुल को 1-0 से शिकस्त दी। राजस्थान के लिए विजयी गोल बीना ने किया।
खेल परिषद अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन के चेयरमैन पुलिस महानिरीक्षक संदीप चौहान ने की। लीग के चेयरमैन संजय पाटनी और फेडरेशन के महासचिव रमेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ और गजेन्द्र सिंह राठौड़ समेत अन्य पदाधिकारी और टीमों के मालिक मौजूद थे।
पहले दिन के परिणाम
पहले दिन पुरुष वर्ग में खेले अन्य मैचों में पूल ए में पंजाब लॉयन ने पावर स्ट्राइकर्स उत्तराखंड को 1-0 से, पूल बी में महाराष्ट्र ड्रेगन ने दिल्ली फाइटर्स को 5-1 से और स्टार ऑफ चंडीगढ़ हरियाणा बिग बुल को 3-1 से शिकस्त दी। महिला वर्ग के मुकाबले में दिल्ली फाइटर्स ने स्टार ऑफ चंडीगड़ को 3-1 से पराजित किया।
Comment List