पेगासस मुद्दे पर चर्चा कराने का नहीं ले सकते है निर्णय : बिरला
पेगासस जासूसी मामले के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने का निर्णय स्वयं नहीं ले सकते है। इस तरह का निर्णय सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाता है।
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने का निर्णय स्वयं नहीं ले सकते है। इस तरह का निर्णय सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पेगासस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष ने मानसून सत्र में कार्यवाही को लगातार बाधित किया था, जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में जिन मुद्दों पर सहमति बनेगी। उन सभी पर चर्चा होगी। मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए सत्ता और विपक्ष के बीच सहमति आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीठासीन अधिकारी इस संबंध में निर्णय नहीं लेते है। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की अनुमति भी नियम और प्रक्रियाओं के तहत दी जाती है। सभी राजनीतिक दलों के साथ बात करेंगे और जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर समिति की बैठक में बनी सहमति के अनुसार चर्चा होगी।
Comment List