सफाई ठेके में अनियमितता के चलते क्यों ना बीवीजी का ठेका कर दें रद्द : हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़ी बीवीजी कंपनी की ओर से ठेका शर्तों की अवहेलना करने पर स्वायत्त शासन निदेशक, सचिव, एसीबी डीजी और ग्रेटर व हेरिटेज निगम आयुक्त सहित बीवीजी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सफाई ठेके में अनियमितता के चलते क्यों ना बीवीजी का ठेका कर दें रद्द : हाईकोर्ट

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़ी बीवीजी कंपनी की ओर से ठेका शर्तों की अवहेलना करने पर स्वायत्त शासन निदेशक, सचिव, एसीबी डीजी और ग्रेटर व हेरिटेज निगम आयुक्त सहित बीवीजी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़ी बीवीजी कंपनी की ओर से ठेका शर्तों की अवहेलना करने पर स्वायत्त शासन निदेशक, सचिव, एसीबी डीजी और ग्रेटर व हेरिटेज निगम आयुक्त सहित बीवीजी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी और न्यायाधीश रेखा बोराणा की खंडपीठ ने यह आदेश राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन व अन्य की जनहित याचिका पर दिए। याचिका में अधिवक्ता विमल चौधरी ने अदालत को बताया कि बीवीजी कंपनी को वर्ष, 2017 में शहर की सफाई व्यवस्था का ठेका दिया था। डोर टू डोर कचरा उठाने और सफाई को लेकर कंपनी को एक हजार 670 रुपए मीट्रिक टन के हिसाब से भुगतान करना तय किया गया। जिसे अब बढ़ाकर एक हजार आठ सौ रुपए कर दिया है। याचिका में कहा कि ठेका शर्तों के अनुसार कंपनी को कचरा उठाकर डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने के साथ-साथ कीटनाशक छिड़काव सहित सफाई से जुडेÞ अन्य काम भी करने थे। बीवीजी कंपनी की ओर से निगम के कर्मचारियों और संसाधन को सफाई के काम में लिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में अपने स्तर पर सफाई का ठेका अन्य लोगों को करीब 1100 रुपए मीट्रिक टन के हिसाब से दे दिया है। ग्रेटर और हेरिटेज निगमों की ओर से काम में अनियमितता को लेकर अब तक कंपनी को सौ अधिक नोटिस दे दिए हैं। इसकी शिकायत एसीबी में करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में कंपनी को दिया गया ठेका रद्द कर उससे वसूली की जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं