गूगल बाबा को पढ़कर छुट्टी के दिन भी बायोलॉजिकल पार्क पहुंच रहे विजिटर्स

हर मंगलवार के दिन यह समस्या आती है

गूगल बाबा को पढ़कर छुट्टी के दिन भी बायोलॉजिकल पार्क पहुंच रहे विजिटर्स

गूगल पर सर्चिंग में पार्क इस दिन भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विजिटर्स के लिए ओपन बताया जा रहा है। इस दौरान विजिटर्स बायोलॉजिकल पार्क के स्टाफ से मिन्नतें करते हैं कि बड़ी दूर से यहां आए हैं, सर प्लीज पार्क देखने दीजिए।

जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आकर विजिटर्स विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव निहारते हैं। यह विजिटर्स के लिए मंगलवार को अवलोकनार्थ बंद रहता है। इसकी अधिकारिक जानकारी वन विभाग की वेबसाइट पर भी है, लेकिन इस बीच विजिटर्स गूगल पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की जानकारी सर्च कर इसे देखने के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं तो उन्हें यहां आकर पता चल रहा है कि मंगलवार को पार्क विजिटर्स के अवलोकनार्थ बंद रहता है। जबकि गूगल पर सर्चिंग में पार्क इस दिन भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विजिटर्स के लिए ओपन बताया जा रहा है। इस दौरान विजिटर्स बायोलॉजिकल पार्क के स्टाफ से मिन्नतें करते हैं कि बड़ी दूर से यहां आए हैं, सर प्लीज पार्क देखने दीजिए। गूगल बाबा ने हमें गलत जानकारी दे दी, लेकिन पार्क बंद होने की जानकारी देकर स्टाफ उन्हें दूसरे दिन आने के लिए बोलता है। यहां गेट पर तैनात सहायक वनपाल प्रदीप सैनी का कहना है कि लोग गूगल पर दिखाई जानकारी पढ़कर इस दिन भी पार्क देखने आते हैं। ये एक बार की बात नहीं है, हर मंगलवार को हमें इस समस्या का सामना करना पड़ता है। 

गूगल पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क मंगलवार को भी ओपन बता रहा है। इसलिए इसे देखने आए हैं, लेकिन मौके पर आकर पता चल रहा है कि पार्क इस दिन विजिटर्स के लिए अवलोकनार्थ बंद रहता है। गूगल से भी गलत जानकारी मिल रही है। 
-हरीश, विजिटर

गूगल पर जानकारी देखकर बांदीकुई से बायोलॉजिकल पार्क देखने आए थे। यहां आकर पता चल रहा है कि मंगलवार को बंद रहता है। इतनी दूर से लायन, टाइगर देखने आए थे, लेकिन मायूस होकर ही जा रहे हैं। 
-राहुल झालानी, विजिटर 

वन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार के दिन बायोलॉजिकल पार्क के विजिटर्स के अवलोकनार्थ बंद होने की जानकारी है, लेकिन गूगल पर विजिटर्स को गलत जानकारी मिल रही है। इसके चलते इस दिन भी वे यहां आ रहे हैं। हमने कई टूर ऑपरेटर्स को भी कहा है कि वे अपनी वेबसाइट पर पार्क की विजिट की जानकारी डालें। 
-गौरव चौधरी, रेंजर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क 

Read More हमारी सुरक्षा के लिए है यातायात नियम, लोगों को नुक्कड नाटक से किया जागरूक 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने की अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा, उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए  दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने की अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा, उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए 
मुझे पूरा विश्वास है कि 5 फरवरी को जब दिल्ली के लोग मतदान करेंगे, तो इतिहास को याद करेंगे कि...
भाजपा राज में गुंडों को दलितों पर अत्याचार की मिली खुली छूट, कमजोर वर्गों पर अत्याचार ही भाजपा के शासन का मूलमंत्र : जूली
विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए हो कार्य, रोजगार देने वाले बनाए राष्ट्र निर्माता : बागडे
फिल्म भूत बंगला में तब्बू की एंट्री : सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा, हम यहां बंद हैं
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को दी चुनौती : झुग्गीवालों के लिए मकान बनाओ, मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव
बीएल संतोष ने ली भाजपा नेताओं की बैठक, मदन राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
हमारी सुरक्षा के लिए है यातायात नियम, लोगों को नुक्कड नाटक से किया जागरूक