अभ्यर्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर किया प्रदर्शन

परिणाम की दोबारा जांच करने की मांग

अभ्यर्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर किया प्रदर्शन

केंडिडेट्स का कहना है कि 30 अगस्त 2022 को जारी RAS 2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कई सालों के रिजल्ट की तुलना में अनपेक्षित और अकल्पनीय है। कई अभ्यर्थी जो पूर्व में अधीनस्थ सीमाओं में भी चयनित हो चुके हैं। उन्होंने इस परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी की थी। इसके बावजूद वह असफल घोषित कर दिए गए हैं।

अजमेर। RAS- 2021 मुख्य परीक्षा के परिणाम में तकनीकी कृतियों की आशंका के चलते परिणाम का दोबारा जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। आयोग सचिव को ज्ञापन सौंपकर संदेह की जांच कर राहत देने की मांग की गई। केंडिडेट्स का कहना है कि 30 अगस्त 2022 को जारी RAS 2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कई सालों के रिजल्ट की तुलना में अनपेक्षित और अकल्पनीय है। कई अभ्यर्थी जो पूर्व में अधीनस्थ सीमाओं में भी चयनित हो चुके हैं। उन्होंने इस परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी की थी। इसके बावजूद वह असफल घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थी भी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए है, जिन्हें खुद उम्मीद नहीं थी कि उनका चयन होगा। जो अभ्यर्थी केवल रैंक सुधार के लिए परीक्षा में बेहतर रणनीति और तैयारी के साथ बैठे थे। वो असफल हो गए। इसलिए वह परिणाम पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है की परिणाम में तकनीकी खामियों की पूरी आशंका है। इसलिए उनकी मांग है कि परिणाम का पुनः परीक्षण कर उनकी आशंका को दूर किया जाए।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में