
निवेशकों की महा-नवमी
चौतरफा हुई लिवाली
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1276.66 अंक उछलकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 58065.47 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 386.95 अंकों की बढ़त लेकर 17 हजार अंक के पार 17274.30 अंक पर पहुंच गया।
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली के बल पर विजयदशमी से पहले निवेशकों की बल्ले-बल्ले हुई।
सेंसेक्स और निफ्टी में सवा फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1276.66 अंक उछलकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 58065.47 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 386.95 अंकों की बढ़त लेकर 17 हजार अंक के पार 17274.30 अंक पर पहुंच गया।
निवेशकों ने कमाए 5.66 लाख करोड़
निवेशकों ने मंगलवार की तेजी मेंइस तेजी में 5.66 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। बाजार में रही इस तेजी से उसका बाजार पूंजीकरण 27392739.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण में 566318.84 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
चांदी 3800 रुपए मजबूत
जयपुर। विलायती बाजार की तेजी का असर जयपुर सर्राफा बाजार में देखने को मिला। चांदी 3800 रुपए बढ़कर 62,700 रुपए प्रति किलो रही। अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही अब तक 4700 रुपए महंगी हुई चांदी। शुद्ध सोना 800 रुपए उछलकर 52,550 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 800 रुपए की छलांग लगाकर 50,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। 18कैरेट 43,200 और 14कैरेट 34,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
अंतरराष्ट्रिय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रिय बाजार में सोना हरे निशान पर 1,710 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 20.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सर्राफा कारोबारी मनीष खूटेंटा ने बताया कि मार्च के बाद से कॉमेक्स गोल्ड सबसे ज्यादा चढ़ा, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और डॉलर इंडेक्स में लगातार गिरावट से मदद मिली, क्योकि रेट मार्केट प्राइसिंग पीक पर है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List