जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, तार की शक्ल में छुपाकर लाया 360 ग्राम सोना पकड़ा
राजधानी के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आई एयर अरेबिया की फ्लाइट से उतरे एक यात्री से 360 ग्राम गोल्ड बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी अपने बैग में सोने को तार के रूप में छुपाकर लाया था।
जयपुर। राजधानी के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आई एयर अरेबिया की फ्लाइट से उतरे एक यात्री से 360 ग्राम गोल्ड बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी अपने बैग में सोने को तार के रूप में छुपाकर लाया था। कस्टम अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्होंने सोना अपनी कस्टडी में ले लिया और यात्री से पूछताछ में जुटी है कि वह सोना कहां से लेकर आया और किसे डिलीवर करना था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस व्यक्ति के तार किसी सोना तस्करी करने वाले बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं। कस्टम आयुक्त एस सी अग्रवाल के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई हुई है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कस्टम विभाग की ओर से यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List