शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ हुआ बंद

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की उछाल की बदौलत शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 454 और निफ्टी 121 अंक उछला

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की उछाल की बदौलत आज गुरूवार को शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के निदेशक मंडल ने बुधवार को ऐलान किया कि उसने गैसीफिकेशन उपक्रम को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को ट्रांसफर करने के लिए एक स्कीम को लागू करने का निर्णय लिया गया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद आज उसके शेयर के भाव में छह प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

 आरआईएल की इस घोषणा से आज शेयर बाजार झूम उठा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 454.10 अंक की छलांग लगाकर 58,795.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.20 अंक की तेजी लेकर 17,536.25 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 174.79 अंक बढ़कर 25,675.41 अंक और स्मॉलकैप 247.69 अंक चढ़कर 28,822.75 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3411 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2114 में लिवाली जबकि 1178 बिकवाली हुई वहीं 119 स्थिर रहे। एनएसई में 25 हरे जबकि 25 लाल निशान पर रहे।

इस दौरान बीएसई में ऊर्जा समूह के शेयरों ने सबसे अधिक 4.47 प्रतिशत का लाभ कमाया। इसी तरह बेसिक मैटेरियल्स 0.54, हेल्थकेयर 1.53, आईटी 0.89, दूरसंचार 1.51, यूटिलिटीज 1.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.63, तेल एवं गैस 1.19, पावर 0.69, टेक 0.98 और रियल्टी समूह 1.86 प्रतिशत चढ़ा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13, जर्मनी का डैक्स 0.30, जापान का निक्केई 0.67 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.22 प्रतिशत की बढ़त रही जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत उतर गया।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
जल्द ही कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को कुशल बनाएंगे, ताकि उन्हें घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सके।...
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका