शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ हुआ बंद

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की उछाल की बदौलत शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 454 और निफ्टी 121 अंक उछला

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की उछाल की बदौलत आज गुरूवार को शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के निदेशक मंडल ने बुधवार को ऐलान किया कि उसने गैसीफिकेशन उपक्रम को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को ट्रांसफर करने के लिए एक स्कीम को लागू करने का निर्णय लिया गया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद आज उसके शेयर के भाव में छह प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

 आरआईएल की इस घोषणा से आज शेयर बाजार झूम उठा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 454.10 अंक की छलांग लगाकर 58,795.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.20 अंक की तेजी लेकर 17,536.25 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 174.79 अंक बढ़कर 25,675.41 अंक और स्मॉलकैप 247.69 अंक चढ़कर 28,822.75 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3411 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2114 में लिवाली जबकि 1178 बिकवाली हुई वहीं 119 स्थिर रहे। एनएसई में 25 हरे जबकि 25 लाल निशान पर रहे।

इस दौरान बीएसई में ऊर्जा समूह के शेयरों ने सबसे अधिक 4.47 प्रतिशत का लाभ कमाया। इसी तरह बेसिक मैटेरियल्स 0.54, हेल्थकेयर 1.53, आईटी 0.89, दूरसंचार 1.51, यूटिलिटीज 1.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.63, तेल एवं गैस 1.19, पावर 0.69, टेक 0.98 और रियल्टी समूह 1.86 प्रतिशत चढ़ा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13, जर्मनी का डैक्स 0.30, जापान का निक्केई 0.67 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.22 प्रतिशत की बढ़त रही जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत उतर गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद