कारोबारी समूहों पर कार्रवाई का अपडेट : कुल 56 ठिकानों में से 30 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई हो चुकी पूरी
आयकर विभाग की ओर से शहर के नामी ज्वेलर्स और उससे जुड़े 2 अन्य समूहों के ठिकानों पर फिलहाल कार्रवाई जारी है।
जयपुर। आयकर विभाग की ओर से शहर के नामी ज्वेलर्स और उससे जुड़े 2 अन्य समूहों के ठिकानों पर फिलहाल कार्रवाई जारी है। छापे के दौरान आयकर विभाग ने कारोबारियों के जयपुर, टोंक, निवाई सहित दिल्ली, मुम्बई, इंदौर में भी कुल 56 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे। आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने अब तक समूहों के 30 से ज्यादा ठिकानों पर जांच पूरी कर ली है। कारोबारियों के आवास और मुख्य दफ्तर पर टीमें मौजूद हैं और कैश और ज्वेलरी बड़ी मात्रा में की सीज की गई है। कार्रवाई के दौरान बरड़िया समूह के ठिकाने से पेन ड्राइव और डिजिटल दस्तावेज भी मिले हैं। जिन्हें फिलहाल आयकर टीम खोलने में जुटी है। इनमे अहम राज,बड़ी मात्रा में लेनदेन और निवेश से जुड़े है दस्तावेज हो सकते हैं। ऐसे में देर शाम या कल तक कार्रवाई का खुलासा हो सकता है।
Comment List