सेंसेक्स एवं निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद : शेयर बाजार में रौनक बरकरार

सेंसेक्स एवं निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद : शेयर बाजार में रौनक बरकरार

सेंसेक्स करीब 97 अंक बढ़कर 57,781.48 अंक पर खुला

मुंबई।  वैश्विक बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कम भाव पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत गुरूवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रौनक बरकरार रही और सेंसेक्स एवं निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए।

बीएसई की तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 776.50 अंक की छलांग लगाकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58,461.29 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 234.75 अंक की तेजी लेकर 17,401.65 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.01 प्रतिशत मजबूत होकर 25,186.16 अंक और स्मॉलकैप 1.12 प्रतिशत चढ़कर 28,327.64 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में कुल 3400 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2185 में लिवाली जबकि 1065 में बिकवाली हुई वहीं 150 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में 47 कंपनियों के शेयर हरे जबकि तीन लाल निशान पर रहे। वैश्विक स्तर पर गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.63, जर्मनी का डैक्स 0.95, जापान का निक्केई 0.65 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 प्रतिशत गिर गया जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.55 प्रतिशत की तेजी रही।

चौतरफा लिवाली के बल पर बीएसई के सभी 19 समूह में तेजी रही। यूटिलिटीज 2.21, पावर 2.11, बेसिक मैटेरियल्स 1.38, सीडीजीएस 1.00, ऊर्जा 1.00, एफएमसीजी 1.11, वित्त 1.21, हेल्थकेयर 0.86, इंडस्ट्रियल्स 1.20, आईटी 1.88, दूरसंचार 1.19, ऑटो 1.00, कैपिटल गुड्स 0.74, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.74, धातु 1.50, तेल एवं गैस 1.74, रियल्टी 1.10 और टेक समूह के शेयर 1.85 फीसदी चढ़े।

सेंसेक्स करीब 97 अंक बढ़कर 57,781.48 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 57,680.41 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 58,513.93 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में 57,684.79 अंक के मुकाबले 1.35 फीसदी की उछाल लेकर 58,461.29 पर पहुंच गया। निफ्टी 17,183.20 अंक पर लगभग सपाट खुला और सत्र के दौरान 17,149.30 अंक के न्यूनतम जबकि 17,420.35 अंक के उच्चतम स्तर पर भी गया। अंत में 17,166.90 अंक की तुलना में 1.37 फीसदी चढ़कर 17,401.65 अंक पर रहा।

इस दौरान एचडीएफसी 3.92, पावरग्रिड 3.65, सन फार्मा 3.11, टाटा स्टील 2.80, टेक मङ्क्षहद्रा 2.60, एचसीएल टेक 2.55, बजाज ऑटो 2.35, बजाज फिनसर्व 2.14, बजाज फाइनेंस 1.99, इंफोसिस 1.91, टीसीएस 1.76, मङ्क्षहद्रा एंड मङ्क्षहद्रा 1.67, ङ्क्षहदुस्तान यूनीलीवर 1.59, आईटीसी 1.58, भारतीय एयरटेल 1.55, एशियन पेंट 1.46 और एचडीएफसी बैंक ने 1.40 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

इसी तरह लाभ में रही अन्य कंपनियों में इंडसइंड बैंक 1.20, टाइटन 1.08, डॉ. रेड्डी 1.05, एनटीपीसी 0.86, रिलायंस 0.69, मारुति 0.69, कोटक बैंक 0.51, एसबीआई 0.37, एलटी 0.35 और नेस्ले इंडिया 0.21 प्रतिशत शामिल रहीं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक 0.78, एक्सिस बैंक 0.55 और अल्ट्रासिमको ने 0.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित