2024 में ये घमंड चूर होगा, अहम किसी का काम नहीं आता है, डेमोक्रेसी के अंदर आपको विनम्र रहना पड़ता है: गहलोत

2024 में ये घमंड चूर होगा, अहम किसी का काम नहीं आता है, डेमोक्रेसी के अंदर आपको विनम्र रहना पड़ता है: गहलोत

गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना.....

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि 2024 में मोदी सरकार का घमंड चूर हो जाएगा लोकतंत्र में अहम किसी का नहीं चलता है इसमें विनम्र रहना पड़ता है। गहलोत ने कहा  कि राजस्थान में पहली बार कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की रैली पहली बार हो रही है। इसके लिए सोनिया, राहुल गांधी  का हम धन्यवाद करते हैं, राहुल जी, सोनिया जी ने सोच-समझकर के जब दिल्ली के अंदर राजनीति चली और रैली जो राष्ट्रीय रैली थी, राष्ट्रीय रैली को इस प्रकार से परमिशन नहीं देना अनफॉर्च्यूनेट है। मुद्दा पूरे मुल्क में बना हुआ है महंगाई का, तो ऐसे वक्त में अगर पूरे देशवासियों की भावनाओं को रिप्रेजेंट करती रैली महंगाई को लेकर, तो क्या कारण था कि उन्होंने उसको मना कर दिया? हम सोनिया जी, राहुल जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने राजस्थान को चुना है, जयपुर को और मैं उम्मीद करता हूं कि राजस्थान से लोग आएंगे ही आएंगे बड़ी संख्या में, पूरे देश से लोग आएंगे, बहुत कामयाब रैली होगी।

रैली के आयोजन को लेकर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार तो सुनवाई कर ही नहीं रही है देशवासियों की, चाहे महंगाई हो आम आदमी के लिए, चाहे किसान हो, कोई परवाह ही नहीं कर रहे हैं वो, वो तो अहम-घमंड में ही मर रहे हैं और जनता आने वाले वक्त में सबक सिखाएगी उनको।

Post Comment

Comment List

Latest News