बीएसएफ ने पाकिस्तान से आए ड्रोन पर चलाई गोली
पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अग्रिम सीमा चौकी कस्सोवाल पर सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 10 बटालियन की महिला कांस्टेबलों ने पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन पर गोली चला कर उसे सीमा के उस पार भेज दिया।
गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अग्रिम सीमा चौकी कस्सोवाल पर सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 10 बटालियन की महिला कांस्टेबलों ने पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन पर गोली चला कर उसे सीमा के उस पार भेज दिया। बीएसएफ के उपमहानिदेशक प्रभाकर जोशी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से हथियार और ड्रग्स की तस्करी के मामले तेज होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरदासपुर सेक्टर में एक ड्रोन दिखाई दिया। बीएसएफ की गश्ती टीम को कुछ आवाज सुनाई देने पर महिलाओं ने पांच राउंड गोली चलाई, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान के इलाके की ओर लौट गया।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर तक पाकिस्तान की तरफ से 20 बार ड्रोन आए। पाकिस्तान की एजेंसी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में हथियारों और हेरोइन की खेप भेजने के लिए इस्तेमाल करती है। दूसरी ओर एक दिसंबर को गुरदासपुर के दीनानगर इलाका में 900 ग्राम आरडीएक्स बरामद किए जाने के बाद बीएसएफ सतर्क थी।
Comment List