देश में कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए 3.62 लाख से ज्यादा संक्रमित, 4120 लोगों की मौत

देश में कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए 3.62 लाख से ज्यादा संक्रमित, 4120 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान 3.62 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान 3.62 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,62,727 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 हो गया है। इस दौरान 3,52,181 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,97,34,823 हो गई है। देश में एक्टिव केस बढ़कर 37,10,525 हो गए है, जबकि 4,120 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,58,317 हो गई है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.65 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 12840 घटकर 5,48,507 रह गए हैं, जबकि 816 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 78,007 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 8834 बढ़कर 4,33,143 हो गए हैं तथा 95 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6053 हो गई है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 4730 बढ़कर 5,92,202 हो गए हैं और 516 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 20,368 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 1084 घटकर 82,725 रह गए है, जबकि अब तक 20,310 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1003 घटकर 59,133 रह गए हैं जबकि 2834 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2268 बढ़कर 1,97,370 हो गए हैं, जबकि 8988 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 10,554 बढ़कर 1,72,735 हो गई है और अब तक 16471 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9,442 घटकर 2,06,615 रह गए हैं और राज्य में इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 16,369 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 962 बढ़कर 1,22,798 हो गए हैं, जबकि 153 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,094 हो गई है। मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 1,438 घटकर 1,09,928 रह गए हैं तथा अब तक 6,679 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 3107 बढ़कर 79,963 हो गए हैं, जबकि अब तक 11,111 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 4349 घटकर 1,27,483 रह गए हैं तथा अब तक 8731 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में सक्रिय मामले 1939 घटकर 1,07,058 हो गए हैं, जबकि 6075 लोगों की जान जा चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1011 बढ़कर 1,28,684 हो गए हैं और अब तक 12,728 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 2476 कम होकर 99,624 रह गए है, जबकि अब तक राज्य में 3503 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6158, झारखंड में 4182, उत्तराखंड में 4123, जम्मू-कश्मीर  में 2912, ओडिशा में 2232, हिमाचल प्रदेश में 2068, असम में 1909, गोवा में 1874, पुड्डुचेरी में 1045, चंडीगढ़ में 599, मणिपुर में 526, त्रिपुरा में  424, मेघालय में 250, सिक्किम में 183, लद्दाख में 158, नागालैंड में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 81, अरुणाचल प्रदेश में 1894, मिजोरम में 23, लक्षद्वीप में 11 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 व्यक्ति की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List