UDH मंत्री ने किया 35 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
जेडीए में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 9 लाभार्थियों को पट्टे भी जारी किए।
जयपुर। नगरीय विकास प्रशासन एवं आवासन और जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को जेडीए परिसर में 35 योजनाओं का शिलान्यास एव लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार आमजन के विकास के लिए लगातार अच्छे कार्य कर रही है। जेडीए में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 9 लाभार्थियों को पट्टे भी जारी किए। समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान धारीवाल ने कहा कि जेडीए राजस्थान आवासन मंडल भूजल विभाग जलदाय विभाग एवं पीएचडी की ओर से लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल ने लीक से हटकर ऐसे बहुत से कार्य किए हैं जिसमें चौपाटियों का निर्माण हो या फिर कोचिंग हब सहित अन्य प्रोजेक्ट उनको हाथ में लिया है। इसी प्रकार जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित करने के लिए सिग्नल फ्री चौराहों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें B2 बायपास लक्ष्मी मंदिर तिराहा एवं जवाहर सर्किल पर कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेडीए की ओर से मेडिकल सुविधा विकसित करने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में आईपीडी टावर का भी निर्माण कराया जाएगा। 1200 बेडों के साथ ही 200 ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी और जल्द ही सर काम शुरू करने का कार्य किया जाएगा।
Comment List