सरकार का चिंतन शिविर आज से

पहले दिन होगी मंत्रिमंडल की बैठक

सरकार का चिंतन शिविर आज से

पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देंगी। इस सत्र के बाद विभिन्न सत्रों में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चिकित्सा मंत्री परसादी लाल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव तथा तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे।

ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में ओटीएस सभागार में सोमवार से दो दिवसीय चिंतन शिविर होगा। गहलोत के समक्ष सभी विभागों के मंत्री अपने विभागों के चार साल के कार्यों, बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र, अभियानों, नवाचारों की क्रियान्विति सहित अन्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे। शिविर में होने सत्रों में वर्तमान कार्यों में सुधार के साथ-साथ आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यों के बारे में विचार-विमर्श होगा।

पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देंगी। इस सत्र के बाद विभिन्न सत्रों में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चिकित्सा मंत्री परसादी लाल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव तथा तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे। दोपहर 2.45 से रात 10.30 बजे तक विभिन्न सत्रों में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, गोपालन मंत्री प्रमोद भाया, ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी और जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे। 

दूसरे दिन यह रहेगा कार्यक्रम
दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सत्र में स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव, परिवहन राज्यमंत्री बृजेंद्र ओला प्रस्तुति देंगे। इसके बाद दोपहर 12.15 से दोपहर 3.20 बजे तक खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद और जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया विभागीय प्रगति की जानकारी देंगे। दोपहर 3.20 से शाम चार बजे तक खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आपदा प्रबंधन मंत्री मंत्री गोविंदराम मेघवाल तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जाहिदा खान प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई