कोरोना का असर: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई, अब 10 अक्टूबर को होगी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोविड-19 संक्रमण के चलते सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 की तिथि आगे बढ़ा दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा आगामी 27 जून होने वाली थी। जिसकी तारीख अब आगे बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गई है।
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोविड-19 संक्रमण के चलते सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 की तिथि आगे बढ़ा दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा आगामी 27 जून होने वाली थी। जिसकी तारीख अब आगे बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गई है। यूपीएससी की ओर से गुरुवार को बताया कि कोविड-19 के कारण मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। ऐसे में आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 को टाल दिया है। इसे 27 जून को आयोजित किया जाना था। लेकिन अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। बीते साल भी देश की यह प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा 31 मई से 4 अक्टूबर तक पुनर्निर्धारित की गई थी। इसी प्रकार यूपीएससी ने हाल ही में देशभर में जारी कोरोना संक्रमण के संकट के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसमें एसएससी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं।
Comment List