
विपक्षी दलों के नेताओं की संसद भवन में हुई बैठक
विपक्ष की भूमिका की रणनीति पर विचार-विमर्श किया
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के अलावा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस के साथ ही आईयूएमएल, केरला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया।
नई दिल्ली। कांग्रेस तथा विपक्षी दलों के नेताओं की संसद भवन में बैठक हुई, जिसमें संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष की भूमिका की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के अलावा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस के साथ ही आईयूएमएल, केरला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया।
विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि संसद में सरकारी बैंकों तथा अन्य सरकारी संस्थानों में लगे लोगों के रुपए के डूबने को लेकर चर्चा कराने की सरकार से मांग की गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List