
अडाणी समूह ने एक सप्ताह में गंवाए 120 बिलियन डॉलर
अडाणी समूह के लिए एसबीआई का समग्र जोखिम 27,000 करोड़ रुपए
वह इस समय वैश्विक अरबपतियों की सूची में 75.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 15वें स्थान पर हैं।
अडाणी की संपत्ति में पिछले साल 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था और पिछले एक सप्ताह में उनकी संपत्ति तेजी से घटी है। पिछले एक सप्ताह में अडाणी समूह की कंपनियों ने 120 बिलियन डॉलर गंवा दिए हैं। वह इस समय वैश्विक अरबपतियों की सूची में 75.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 15वें स्थान पर हैं।
एसबीआई ने शुक्रवार को कहा कि अडाणी समूह के लिए उसका समग्र जोखिम बुक का 0.88 प्रतिशत या लगभग 27,000 करोड़ रुपए है। एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि बैंक बंदरगाहों से खनन समूह को अपने ऋण दायित्वों को पूरा करने के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने की परिकल्पना नहीं करता है। एसबीआई ने समूह को शेयरों के बदले कोई ऋण नहीं दिया है।
Tags: adani
Post Comment
Latest News

आईपीएल 2023 के उत्साह को दिव्यांग प्रशंसकों सहित सभी के लिये सुलभ बनाना है। इस नवीनतम तकनीक के साथ हम...
Comment List