मां और चाचा ने युवक की हत्या कर शव दिल्ली हाईवे पर फेंका, गिरफ्तार
बकाया लोन माफ कराने, एक्सीडेंट बताकर क्लेम लेने की थी प्लानिंग
गिरफ्तार आरोपी मृतक की मां प्रेम देवी, चाचा वीरेन्द्र अटल व पिकअप चालक सुरेश कुमार अटल रैगरों का मोहल्ला कूकस के रहने वाले हैं।
जयपुर। बेटे की शराब पीने की आदत, उसके नाम से बकाया पांच लाख का लोन माफ कराने और हत्या को एक्सीडेंट बताकर क्लेम उठाने के लिए बेटे की हत्या करने के आरोप में आमेर थाना पुलिस ने रविवार रात को मृतक की मां, चाचा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फरार दो किराएदारों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी मृतक की मां प्रेम देवी, चाचा वीरेन्द्र अटल व पिकअप चालक सुरेश कुमार अटल रैगरों का मोहल्ला कूकस के रहने वाले हैं।
दस दिन से रच रहे थे साजिश
थानाप्रभारी नंदलाल नेहरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करीब दस दिन से बेटे कमलेश की हत्या की साजिश रच रहे थे। शनिवार रात करीब 11 बजे फार्म हाउस पर बेटे को बुलाया। यहां पर पहले से मौजूद किराएदारों ने कमलेश को शराब पिलाई। उसके बाद हत्या कर दी। हत्या के बाद पिकअप से उसका सिर कुचल दिया और शव को पिकअप से दिल्ली हाइवे पर राजस्थाली रिसोर्ट के पास फेंक दिया, ताकि मामला एक्सीडेंट का दिखे। आरोपी हत्या को एक्सीडेंट बताकर क्लेम उठाना चाहते थे। रात करीब सवा बजे गश्त करती हुई पुलिस वहां पहुंची तो कमलेश का शव मिला। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जांच की तो खुलासा हुआ।
इस संबंध में कमलेश के भाई सुंदर ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच में सामने आया कि कमलेश इलेक्ट्रिशियन था। एक बार करंट लगने से वह छत से नीचे गिर गया था, जिसके बाद वह पैरालाइज हो गया था। करीब तीन साल पहले उसकी पत्नी ने भी सुसाइड कर लिया था। वह अपनी मां, बहन-भाई और बेटा-बेटी के साथ रहता था। परिवार उसकी शराब पीने की हरकतों से परेशान था। हाल में उसके नाम से पांच लाख रुपए का लोन बकाया चल रहा था।
Comment List