मेघालय त्रिशंकु विधानसभा की ओर अग्रसर, एनपीपी को भारी बढ़त
एनपीपी के खाते में अब तक 16 सीटें आयी है
एनपीपी के वरिष्ठ मंत्री जेम्स संगमा डडेंग्ग्रे विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार रूपा मारक से बहुत ही मामूली सात मतों के अंतर से हार गए हैं।
शिलांग। मेघालय विधानसभा में त्रिशंकु सरकार के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं, जहां सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) गुरुवार को 60 सदस्यीय सदन की मतगणना में भारी बढ़त से सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिखाई दे रही है।
एनपीपी के खाते में अब तक 16 सीटें आयी है और पार्टी ने 9 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है। जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी तीन सीटे जीत चुकी है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य के सभी 59 सीटों के रूझान आ चुके हैं।
पूर्व गृह मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार होरजू डोनकुपर रॉय लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
एनपीपी के वरिष्ठ मंत्री जेम्स संगमा डडेंग्ग्रे विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार रूपा मारक से बहुत ही मामूली सात मतों के अंतर से हार गए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि तृणमूल कांग्रस और वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी (वीपीपी) पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों पार्टियों ने तीन-तीन सीटों पर जीत हासिल की है।
मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मौजूदा लोकसभा सदस्य विन्सेंट पाला अपने गृहनगर सुतंगा-सैपुंग पर एनपीपी की सांता मैरी शायला से 2,019 मतों से हार गए।
Comment List