मनीष सिसोदिया को अब ईडी ने किया गिरफ्तार

पहले जेल में छह घंटे पूछताछ, आज जमानत पर होनी है सुनवाई

मनीष सिसोदिया को अब ईडी ने किया गिरफ्तार

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार सिसोदिया को शुक्रवार को जमानत के लिए अदालत में पेश होना था। अब शुक्रवार को यदि सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत मिल जाती है तो ईडी उन्हें आगे पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के लिए अदालत में अनुरोध कर सकता है।

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की 2021-22 की नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गुरुवार को करीब छह घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद धनशोधन निरोधक कानूनू के तहत गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार सिसोदिया को शुक्रवार को जमानत के लिए अदालत में पेश होना था। अब शुक्रवार को यदि सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत मिल जाती है तो ईडी उन्हें आगे पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के लिए अदालत में अनुरोध कर सकता है। दिल्ली शराब नीति घोटाले में सदर्न ग्रुप से कथित तौर पर अवैध लेनदेन से जुड़े आरोपों की जांच के सिलसिले में ईडी ने तेलंगाना विधानपरिषद सदस्य के कविता को तलब किया था। कविता ने इसके लिए ईडी से समय मांगा है। महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में दिल्ली में दस मार्च को प्रस्तावित एक धरना प्रदर्शन की तैयारी का हवाला देते हुए एजेंसी से समय मांगा है। अब उन्हें बयान देने के लिए 11 मार्च को बुलाया गया है। 

दूसरी बार की पूछताछ 
धन शोधन के पहलुओं की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी ईडी की टीम ने आज सिसोदिया से दूसरी बार पूछताछ की। एजेंसी दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले में धन के अवैध लेन-देन से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है। ईडी ने दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी के अरोपों की जांच के लिए सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के आधार कार्रवाई शुरू की है। ईडी सिसोदिया को हिरासत में लेने के लिए उन्हें कल अदालत में पेश कर सकती है। 

नई आबकारी नीति मामले में जांच कर रही है ईडी
ईडी सिसोदिया से उनके मंत्रीकाल में लागू की गई नई आबकारी नीति में कथित दलाली और रिश्वत के लेन-देन से जुड़े सूत्रों की जांच कर रही है। हालांकि यह नीति बाद में वापस ले ली गई थी। सीबीआई ने उन्हें 26 जनवरी को अपने मुख्यालय पर सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था और उनको अदालत के आदेश पर हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें