
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में पांच की मौत
चार मृतक चूरू के सुजानगढ़ निवासी, विवाह समारोह में शामिल होकर लौेट रहे थे
नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के पिलर संख्या 48700 के पास टॉयलेट करने के लिए इन्होंने अपनी गाड़ी रोकी थी, तभी पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी।
न्यूज सर्विस/सुजानगढ़। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में सुजानगढ़ के चार जनों सहित पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात जने घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के निसारपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के टाडा गांव निवासी बाबूलाल पुत्र मोहनलाल उम्र 40 वर्ष, कैलाश पुत्र बाबूराम उम्र 38 वर्ष, नेमीचंद पुत्र जैसाराम उम्र 43 वर्ष तथा राकेश पुत्र हुलासचंद्र उम्र 38 वर्ष निवासी मलसीसर, गोरखपुर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल हो कर फोर्स कार से वापस लौट रहे थे। नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के पिलर संख्या 48700 के पास टॉयलेट करने के लिए इन्होंने अपनी गाड़ी रोकी थी, तभी पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनो ही कारों के परखच्चे उड़ गए तथा फोर्स कार के पास खड़े तीन लोगों को रौंदते हुए ईको स्पोर्ट्स कार पलट गई। जिससे फोर्स कार में सवार गांव टाडां निवासी बाबूलाल पुत्र मोहनलाल उम्र 40 वर्ष, कैलाश पुत्र बाबूराम उम्र 38 वर्ष, नेमीचंद पुत्र जयश्याम उम्र 43 वर्ष तथा राकेश पुत्र हुलासचंद्र उम्र 38 वर्ष निवासी मलसीसर तथा ईको स्पोटर्स कार में सवार महिला मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता निवासी आरजेडडी 68 ए डाबरी एक्सटेंशन नई दिल्ली की मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी वैष्णवी गुप्ता (20 वर्ष), बेटा आभास गुप्ता (23 वर्ष) घायल हैं। टाडा निवासीच् ाारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। फोर्स कार में सवार नेहा (25 वर्ष) पत्नी राकेश, बेबी (28) पुत्री मोहनराम, राकेश पुत्र मोहनराम 35, एक ब चा 7 साल, विनोद (50 वर्ष) पुत्र अर्जुनराम, परसराम (35 वर्ष) पुत्र शिबुराम तथा ओमप्रकाश (48 वर्ष) पुत्र गणेश घायल हो गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List