रेलवे प्रशासन ने वसूला 2.58 लाख रुपए जुर्माना

अजमेर-मैसूरू एक्सप्रेस के शेड्यूल में परिवर्तन

रेलवे प्रशासन ने वसूला 2.58 लाख रुपए जुर्माना

जोधपुर-बैंगलुरु ट्रेन 25 मार्च को हुबली-होसपेटे बाईपास-कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर और बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन 26 व 28 मार्च को वाया गडग-होसपेटे बाईपास-कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।

नवज्योति, जयपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार आरपीएफ ने अभियान चलाकर फरवरी में 897 यात्रियों को यात्री मित्र बूथ के जरिये सहायता की। 10 यात्रियों को व्हील चेयर और सात बीमार यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है। आरपीएफ ने रेल सम्पति (अवैध कब्जा)अधिनियम के तहत कुल 11 मामले पंजीकृत कर 33,830 रुपए बरामद किए। वहीं  रेल अधिनियम के तहत कुल 2055 लोगों से 2 लाख 58 हजार 785 रुपए का जुर्माना वसूला है। 

ट्रेनें प्रभावित 
दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से हुबली मंडल में किए जा रहे दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेने प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इस कार्य के कारण बाड़मेर-यशवंतपुर ट्रेन 23 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया गडग-होसपेटे बाईपास-कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर जाएगी। जोधपुर-बैंगलुरु ट्रेन 25 मार्च को हुबली-होसपेटे बाईपास-कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर और बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन 26 व 28 मार्च को वाया गडग-होसपेटे बाईपास-कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।

अजमेर-मैसूरू एक्सप्रेस के शेड्यूल में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन की ओर से जोधपुर-बैंगलुरु और अजमेर-मैसूरू टेÑन के रूट के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।  जोधपुर-बैंगलुरु ट्रेन 23 मार्च से बैंगलुरु स्टेशन पर परिवर्तित समय रात 11:30 बजे आएगी। वहीं अजमेर-मैसूरू ट्रेन बैंगलुरु स्टेशन पर रात 11:30 बजे आगमन व रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी। रामनगरम स्टेशन पर परिवर्तित समय रात 12:34 बजे आगमन व 12:35 बजे प्रस्थान, मंड्या स्टेशन पर रात 1:14 बजे आगमन व 1:15 बजे प्रस्थान और मैसूरू स्टेशन पर रात 2:15 बजे आएगी।

दोहरीकरण कार्य से ट्रेनें प्रभावित   
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जबलपुर मंडल पर कटनी-सिंगरौली टैÑक के बीच हो रहे दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। सांतरागाछी-अजमेर ट्रेन 24 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी। अहमदाबाद-कोलकाता ट्रेन 22 मार्च को कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गरवा रोड होकर, कोलकाता-अहमदाबाद ट्रेन 25 मार्च को वाया गरवा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी। कोलकाता-मदार ट्रेन 23 मार्च को गरवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर और मदार-कोलकाता ट्रेन कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-दीनदयाल उपाध्याय-गरवा रोड-पंडित होकर संचालित होगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान विधानसभा में दो अगस्त तक का काम-काज तय राजस्थान विधानसभा में दो अगस्त तक का काम-काज तय
राज्य विधानसभा में दो अगस्त तक का काम-काज तय किया गया है। बीएसी ने 30 जुलाई से दो अगस्त तक...
सात महीने के रिपोर्ट कार्ड से तय होगा, मंत्री बने रहेंगे या नहीं
रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित