राहुल को दबाने की हुई कोशिश, गांधी के साथ है कांग्रेस पार्टी : डोटासरा
पीसीसी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. महेश जोशी, गोविंदराम मेघवाल सहित कई विधायक, नेता और पीसीसी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
जयपुर। राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के आए फैसले पर राजस्थान कांग्रेस राहुल गांधी के समर्थन में लामबंद हो गई है। इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. महेश जोशी, गोविंदराम मेघवाल सहित कई विधायक, नेता और पीसीसी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक के दौरान डोटासरा ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी थी, लेकिन राहुल गांधी सावरकर नहीं हैं। राहुल गांधी गलत ही नहीं बोलते, इसलिए कभी भी माफी नहीं मांगते। कांग्रेस पार्टी राहुल के साथ खड़ी है। पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और उनकी विचारधारा के साथ खड़े हैं। डोटासरा ने कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोगों को डराने का काम किया जा रहा है। सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो लोग सरकार के खिलाफ होते हैं, उनके खिलाफ इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है। राहुल गांधी उस पार्टी और विचारधारा के व्यक्ति हैं, जिन्होंने देश को आजाद कराया। अडानी मामले में भी जेपीसी का गठन नहीं किया जा रहा है। राहुल गांधी को दबाने की बहुत कोशिश हुई, लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई एक सबूत भी पेश नहीं किए गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List