होंडा ने लॉन्च की ओबीडी2 एसपी125 मोटरसाइकिल

दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 85131 रुपये होगी

होंडा ने लॉन्च की ओबीडी2 एसपी125 मोटरसाइकिल

दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी नयी मोटरसाइकिल ओबीडी 2 के अनुरूप एचपी 125 को लाँच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 85131 रुपये है। 

नयी दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी नयी मोटरसाइकिल ओबीडी 2 के अनुरूप एचपी 125 को लाँच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 85131 रुपये है। 

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसमें 125 सीसी बीएस6 ओबीडी 2 इंजन है। यह एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर  से पावर्ड और इसमें पेटेंटेड एसीजी स्टार्टर मोटर है जो हर बार इंजन को बिना शोर और झटके के तुरंत स्टार्ट करती है। इसके साथ ही  फुल डिजिटल मीटर, नया आधुनिक स्टाइल, ग्राफिक युक्त फ्यूल टैंक, आधुनिक हैडलैम्प और बोल्ड रियरद्य आधुनिक आराम और सुविधा- भावी एलईडी डीसी हैडलैम्प, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम और पासिंग स्विच, 5 स्पीड ट्रांसमिशन और कई अन्य फीचर है।

उसने कहा कि इसमें एसपी125 2 मॉडल ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। ड्रम मॉडल की दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपये है जबकि डिस्क मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 89131 रुपये है। 

Tags: honda

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News