राजस्थान के जिला मुख्यालय जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े

प्रदेश के 144 शहरों, कस्बों में जियो ट्रू 5जी सेवाएं उपलब्ध

राजस्थान के जिला मुख्यालय जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े

रिलायंस जियो का दावा है कि कंपनी अपनी 5जी कवरेज बढ़ाने का काम बेहद तेजी से कर रही है और जल्द ही प्रदेश का हर हिस्सा 5जी कवरेज के दायरे में आ जाएगा।

जयपुर। रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवाएं राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों तक पहुंच गई हैं। कंपनी की ट्रू 5जी सर्विस अब प्रदेश के 144 शहरों, कस्बों में उपलब्ध हैं। जिनमें राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर, सीकर, बाड़मेर, भीलवाड़ा जैसे सभी प्रमुख शहर शामिल हैं। जियो ट्रू 5जी नेटवर्क इन शहरों के व्यापारिक केंद्रों और सभी महत्वपूर्ण इलाकों को कवर करता है। 5जी लाँच के 8 महीनों के भीतर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों में 5जी कवरेज का पहुंचना, प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। रिलायंस जियो का दावा है कि कंपनी अपनी 5जी कवरेज बढ़ाने का काम बेहद तेजी से कर रही है और जल्द ही प्रदेश का हर हिस्सा 5जी कवरेज के दायरे में आ जाएगा। घरों और दफ्तरों में ग्राहकों को शानदार इनडोर कवरेज मिले इसके लिए कंपनी ने प्रीमियम 700एमएच जेड 5जी स्पेक्ट्रम बैंड खरीदा है। रिलायंस जियो यह प्रीमियम स्पेक्ट्रम खरीदने वाली एकमात्र कंपनी है। प्रदेश के सभी 144 शहरों, कस्बों में आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड 5जी डेटा मिल रहा है। 

Post Comment

Comment List

Latest News