60 की उम्र में एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की रुपाली बरुआ से शादी
कोलकाता में रजिस्टर हुई शादी
आशीष और रुपाली की यह शादी कोलकाता में ही रजिस्टर हुई। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मुंबई। हिंदी सिनेमा में विलेन के किरदार के लिए प्रसिद्ध एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में शादी कर ली है। आशीष ने यह शादी असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से की है। रुपाली असम की रहने वाली हैं, और कोलकाता में एक फैशन लेबल से जुड़ी हुईं हैं। आशीष की यह दूसरी शादी है। आशीष और रुपाली की यह शादी कोलकाता में ही रजिस्टर हुई। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इससे पहले आशीष ने एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से शादी की थी। राजोशी सिंगर एक्टर और थियेटर आर्टिस्ट हैं। आशीष विद्यार्थी 11 भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें वालीवुड में विलेन के तौर पर पहचान मिली। उन्होंने तमिल, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।
Comment List