नीति आयोग की बैठक में 8 मुख्यमंत्रियों का नहीं आना है दुर्भाग्यपूर्ण : रविशंकर
विपक्षी दल संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं
भाजपा के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में कहा कि नीति आयोग की बैठक में 8 मुख्यमंत्री नहीं आए।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की शासकीय परिषद की 8वीं बैठक में विपक्षी दल शासित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण और जनविरोधी बताते हुए कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि विपक्षी दल संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं। बीेजेपी के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में कहा कि नीति आयोग की बैठक में 8 मुख्यमंत्री नहीं आए। नीति आयोग देश के विकास और योजनाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस बैठक के लिए 100 मुद्दे तय किए गए हैं, अब जो मुख्यमंत्री नहीं आए हैं, वो अपने प्रदेश के लोगों की बात यहां तक नहीं ला रहे हैं। उनसे सवाल है कि आखिर वे मोदी विरोध में कहां तक जाएंगे।
प्रसाद ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाया जाता है कि वह संस्थाओं का सम्मान नहीं करती है, लेकिन इस आचरण से पता चलता है कि विपक्षी दल नीति आयोग जैसे संस्थानों की कितना सममान करते है। वे उच्चतम न्यायालय पर टिप्पणी करते हैं, चुनाव आयोग पर टिप्पणी करते हैं। यानी उनके अुनसार ना हो, तो सभी की आलोचना करेंगे। क्या इसी तरह से वे संस्थाओं का सम्मान करते हैं।
Comment List