आप लक्ष्मणगढ़ देखिए: पारीक, आप सीमा में रहिए: डोटासरा

पीसीसी चीफ और विधायक पारीक हुए आमने-सामने

आप लक्ष्मणगढ़ देखिए: पारीक, आप सीमा में रहिए: डोटासरा

बैठक में दोनों नेता नवलगढ़ रोड पानी निकासी के मुद्दे पर आमने-सामने हो गए। डोटासरा ने पारीक पर अधिकारियों की साइड लेने का आरोप लगाया। दोनों नेता एक-दूसरे को सीमा में रहने की हिदायत देते रहे।

सीकर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीकर विधायक राजेंद्र पारीक में सोमवार को जमकर बहस हुई। प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत बजट घोषणाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रही थी। इसी बैठक में दोनों नेता नवलगढ़ रोड पानी निकासी के मुद्दे पर आमने-सामने हो गए। डोटासरा ने पारीक पर अधिकारियों की साइड लेने का आरोप लगाया। दोनों नेता एक-दूसरे को सीमा में रहने की हिदायत देते रहे। बात आगे बढ़ती देख शकुंतला रावत ने पारीक को टोका। नवलगढ़ रोड जल निकासी और नवलगढ़ रोड पुलिया फोरलेन प्रोजेक्ट को लेकर लक्ष्मणगढ़ विधायक डोटासरा ने अधिकारियों से जवाब मांगा। जिस पर विधायक राजेन्द्र पारीक बोल पड़े, इसके बाद दोनों नेताओं में जमकर शब्दों के बाण चले। डोटासरा ने पारीक को अधिकारियों का पक्ष न लेने की बात कही।

ऐसे में दोनों के बीच टकराव हो गया। माहौल इतना गरमा गया कि पारीक ने डोटासरा को यहां तक कह दिया कि आप अपने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का ध्यान रखो। डोटासरा ने कहा कि मेरा आवास सीकर में नवलगढ़ रोड पर है। ऐसे में मुझे परेशानी होती है। पारीक ने कहा कि मैं और सभापति रात को 12 बजे तक शहर में चल रहे विकास कार्यों की खुद मॉनिटरिंग करते हैं। इस पर डोटासरा ने पारीक को कहा कि आप अपनी सीमा में रहिए। वहीं बैठक के दौरान सभापति जीवण खां भी बीच बीच में बोल रहे थे, बाद में वे बैठक को छोड़कर के चले गये। दोनों नेताओं को आपस में उलझता देख खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला, प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने बीच बचाव किया।

कांग्रेस में सिर फुटव्वल की स्थिति है। वैसे यह उनका अंदरुनी मामला है। अभी थोड़ा और रुकिए। आगे-आगे देखिए बहुत कुछ होना है। मुझे इस समय कुछ ज्यादा नहीं बोलना। 
-सीपी जोशी, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा 

कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है। राजेन्द्र पारीक से डोटासरा का दुर्व्यव्हार दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस में वरिष्ठों का अपमान ही सिखाया जाता है। अनुशासनहीनता, गुटबाजी, अंतर्कलह ही इनकी पहचान है। अजमेर में भी कांग्रेसियों में लात-घंूसे चले थे। अब पुलिस के कड़े पहरे के बिना इनकी मीटिंग्स संभव नहीं है। 
-राजेन्द्र राठौड़, नेता प्रतिपक्ष

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई