
बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती
162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत
गहलोत द्वारा 2023-24 के बजट में सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी।
जयपुर। बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पक्के नहरी खालों का निर्माण और क्षतिग्रस्त का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों जिलों में कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
इस स्वीकृति के तहत हनुमानगढ़ के भादरा स्थित अमरसिंह ब्रांच, सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर क्षेत्र और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पुराने क्षतिग्रस्त खालों निर्माण में 112.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीकानेर के नहरी खालों की मरम्मत में 50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होने से खेतों को अधिक पानी मिलेगा। गहलोत द्वारा 2023-24 के बजट में सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी।
Tags: ashok gehlot
Related Posts
Post Comment
Latest News

30 Sep 2023 20:41:07
आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए लगभग 12 करोड़ 65 लाख 45 हजार रुपये की राशि जारी की है
Comment List