महिला पहलवानों के आंदोलन का केसीआर की बेटी कविता ने किया समर्थन

मोदी सरकार से की कार्रवाई की मांग

महिला पहलवानों के आंदोलन का केसीआर की बेटी कविता ने किया समर्थन

कल्वाकुंतला कविता ने ट्वीट करते हुए कहा- 'यह हमारी महिला पहलवानों की मेहनत, लगन और देशभक्ति ही है जिसने भारत की इस प्रतिभा को दुनिया को दिखाया।'

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी कल्वाकुंतला कविता ने महिला पहलवानों के धरने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने देश का गौरव बढ़ाया है, वो सरकार की खामोशी के आगे नहीं हार सकती। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने बार-बार दुनिया भर में अपनी जीत के साथ हमारे देश को गौरवान्वित किया है और केंद्र सरकार का इस उभरते हुए मुद्दे पर चुप्पी, ये कोई प्रतिक्रिया नहीं हो सकती। कल्वाकुंतला कविता ने मोदी सरकार से ऐसी कार्रवाई की मांग की जो देश-हित में हो और हमारे एथलीटों की गरिमा के अनुकूल हो।

कल्वाकुंतला कविता ने ट्वीट करते हुए कहा- 'यह हमारी महिला पहलवानों की मेहनत, लगन और देशभक्ति ही है जिसने भारत की इस प्रतिभा को दुनिया को दिखाया।'

 

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को इन पांच दिनों में देश हित में जरूर सोचना चाहिए, पास्को जैसे गंभीर आरोप के बाद भी आरोपी सार्वजनिक रूप से बाहर है, पीड़ित को न्याय से वंचित नहीं किया जा सकता है, और इन स्वर्ण पदक से सम्मानित महिला खिलाड़ियों के साथ चल रही क्रूरता बिल्कुल निंदनीय है, सरकार को पता होना चाहिए कि पूरा देश जवाब चाहता है और दुनिया देख रही है। उल्लेखनीय है कि जंतर मंतर पर धरान देने वाले पहलवान पिछले एक महीने से ज्‍यादा समय से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दी शिकायत में महिला पहलवान ने कहा था कि जिस दौरान बृजभूषण ने उनके साथ यौन शोषण किया वह नाबालिग थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने यौन शोषण और पॉक्‍सो की धाराओं में एक अलग मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं एक दिन पहले बुधवार को साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट समेत कई पहलवान अपने ओलंपिक मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। वहां भारतीय किसान यूनियन के अध्‍यक्ष नरेश टिकैत ने उन लोगों को समझाया और मेडल न फेंकने के लिए मना लिया। इसके बाद पहलवानों ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार को पांच दिन का अल्‍टीमेटम दिया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई