हनुमान बेनीवाल बोले- सचिन पायलट ने कांग्रेस छोड़ी तो फिर..

आरएलपी राज्य में तीसरा मोर्चा खड़ा करेगी

हनुमान बेनीवाल बोले- सचिन पायलट ने कांग्रेस छोड़ी तो फिर..

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकाल में आम जनता पूरी तरह दुखी व परेशान है।

जयपुर। आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में युवा, किसान, मजदूर, महिला और समाज के सभी वर्ग परेशान है। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आरएलपी जून माह में चार बड़ी रैली और 4 बड़े प्रदर्शन करेगी। बेनीवाल ने गुरुवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में आम आदमी की सुनवाई नहीं है और केंद्र की मोदी सरकार भी आम आदमी को लूटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकाल में आम जनता पूरी तरह दुखी व परेशान है।

उन्होंने कहा कि आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए और आरपीएससी में सदस्यों का चयन जाति के आधार पर होना ही नहीं चाहिए। आरपीएससी में जो लोग पूर्व में सदस्य व पदाधिकारी रहे हैं, उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में तीसरा मोर्चा खड़ा करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि यदि पायलट कांग्रेस छोड़कर आते हैं तो उनका आरएलपी पार्टी से गठबंधन हो सकता है।

Post Comment

Comment List

Latest News