अब फील्ड में निकलेंगे रोडवेज अधिकारी

बसों की जांच कर मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे

अब फील्ड में निकलेंगे रोडवेज अधिकारी

रोडवेज प्रशासन ने सात जोनल प्रभारियों को अलग-अलग जोन में सघन वाहन निरीक्षण के लिए भेजा है। 

जयपुर। राजस्थान रोडवेज में बिना टिकट यात्रा कराने से हो रहे राजस्व के नुकसान को देखते हुए अब अधिकारियों को चैकिंग के लिए सड़क पर भेजा जाएगा। यह अधिकारी बसों की जांच कर मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। रोडवेज प्रशासन ने सात जोनल प्रभारियों को अलग-अलग जोन में सघन वाहन निरीक्षण के लिए भेजा है। 

ओवरलोड के चालान कम
जयपुर आरटीओ द्वितीय के उडनदस्तों ने मई माह में 275 चालान काटे। वहीं आरटीओ प्रथम के उड़नदस्तों की ओर से महत 50 ही चालान बनाए गए। प्रदेश में ओवरलोड वाहनों के चलते सड़क हादसे हो रहे है। 

Tags: officers

Post Comment

Comment List

Latest News