भारतीय सेना को मिले 491 नए अधिकारी : उपेन्द्र द्विवेदी ने की परेड की समीक्षा, नव-नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर दी बधाई
अदम्य साहस का सशक्त प्रतीक रहा
थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नव-नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी।
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। इसमें 525 कैडेट पास आउट हुए हैं। इसमें 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना में जाएंगे, जबकि बाकी 34 कैडेट को 14 मित्र देशों की सेनाओं में सेवा का मौका मिलेगा। थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नव-नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी।
इस अवसर पर गौरव, परंपरा और सैन्य गरिमा से परिपूर्ण अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। यह समारोह अकादमी के आदर्श वाक्य वीरता और विवेक एवं कैडेट्स के कोर प्रशिक्षण, अनुशासन और अदम्य साहस का सशक्त प्रतीक रहा।

Comment List