इजरायल में भीषण गर्मी के कारण 220 जगहों पर लगी आग, अग्निशमन कर्मियों ने पाया काबू
बचाव प्राधिकरण ने यह जानकारी दी
देश के अग्निशमन एवं बचाव प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग की घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
येरुशलम। इजरायल में भीषण गर्मी के कारण 220 स्थानों पर लगी आग पर अग्निशमन कर्मियों ने मशक्कत के बाद काबू पा लिया। देश के अग्निशमन एवं बचाव प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग की घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इजरायल मौसम विज्ञान सेवा के आंकड़ों के अनुसार गर्मी के सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए मध्य और दक्षिणी इजरायल में कई स्थानों पर, तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है।
अग्निशमन प्राधिकरण ने भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 8 बजे से आधी रात के बीच देश में आग जलाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया। ऊर्जा कंपनी इजरायल इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन ने बताया कि बिजली की अत्यधिक मांग, आग से क्षतिग्रस्त ढांचे और असामान्य भार के कारण उसे देश भर में बिजली कटौती करनी पड़ी है।
Comment List