चीन के आक्रामक रुख से चिंतित है अमेरिका

सिंगापुर में शंगरी ला डायलॉग डिफेंस समिट हुआ

चीन के आक्रामक रुख से चिंतित है अमेरिका

शंगरी ला डायलॉग से इतर दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत होनी थी, जबकि बीते दिनों चीन ने अमेरिका की इस पेशकश को खारिज कर दिया था।

सिंगापुर। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती मौजूदगी और उसके आक्रामक रुख से अमेरिका चिंतित है, जबकि चीन ने उसकी बातचीत की पेशकश खारिज कर दी है। सिंगापुर में शंगरी ला डायलॉग डिफेंस समिट हुआ, जिसमें अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू भी शामिल हुए। शंगरी ला डायलॉग से इतर दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत होनी थी, जबकि बीते दिनों चीन ने अमेरिका की इस पेशकश को खारिज कर दिया था। अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि दोनों दोनों देशों के बीच युद्ध नहीं हो। 

चीन द्वारा बातचीत की पेशकश खारिज होने पर अमेरिका ने निराशा व्यक्त की है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि चीन के साथ बातचीत के रास्ते खुले रहने चाहिए। हमारे रक्षा और सैन्य नेताओं के बीच बातचीत जरूरी है।

Tags: austin

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News