14 जनवरी को विधानसभा चुनाव होने की अफवाह फैली

राज्य निर्वाचन विभाग ने इसका खंडन किया

14 जनवरी को विधानसभा चुनाव होने की अफवाह फैली

आयोग ने अभी मुख्य सचिव और चुनाव विभाग को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि गृह जिलों में तैनात और एक ही कुर्सी पर तीन साल से जमे अफसरों को 31 जुलाई तक हटाया जाए। 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीख 14 जनवरी को होने का ऐलान की सोशल मीडिया पर शनिवार को प्रदेशभर में अफवाह रही। आखिरकार दोपहर को राज्य निर्वाचन विभाग ने इसका खंडन किया। सोशल मीडिया पर किसी ने खबर चलाई कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव 14 जनवरी को होंगे। यह काफी वायरल भी हुई। बाद में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस तरह की कोई तारीख तय नहीं की है। वहीं आयोग ने अभी मुख्य सचिव और चुनाव विभाग को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि गृह जिलों में तैनात और एक ही कुर्सी पर तीन साल से जमे अफसरों को 31 जुलाई तक हटाया जाए। 

Post Comment

Comment List

Latest News