राजस्थान रेडर्स में सीकर की रेणुका व प्रियंका शामिल, जर्सी लॉंच की
खिलाड़ियों का कैंप पिछले करीब छह माह से चल रहा है
नीरज ने कहा कि राजस्थान रेडर्स लीग की सबसे मजबूत टीम है और खिताब की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि टीम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की खिलाड़ी शामिल हैं।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर पहली महिला कबड्डी लीग का आयोजन 16 से 30 जून तक दुबई में किया जाएगा। लीग में आठ फ्रेंचाइजी टीमों में देश के अलग- अलग हिस्सों से 120 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। लीग की स्थानीय टीम राजस्थान रेडर्स ने अपने 13 सदस्यीय दल में सीकर जिले की रेणुका और प्रियंका को शामिल किया है। शनिवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रेडर्स की जर्सी और टीम सांग लांच किया गया। राजस्थान रेडर्स के टीम मालिक सतीश पाटीदार और नीरज शर्मा ने बताया कि टीम चयन के लिए हरियाणा, राजस्थान, बंगाल, दिल्ली और पंजाब की करीब छह सौ से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच ट्रायल कराया गया। खिलाड़ियों का कैंप पिछले करीब छह माह से चल रहा है। नीरज ने कहा कि राजस्थान रेडर्स लीग की सबसे मजबूत टीम है और खिताब की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि टीम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की खिलाड़ी शामिल हैं। इसके साथ ही अनुभवी कोचिंग स्टाफ टीम के साथ जुड़ा है। नीरज ने कहा कि राजस्थान रेडर्स टीम 13 जून को दुबई के लिए रवाना होगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List