
गहलोत आज 14 लाख लाभार्थियों के खातों में करेंगे 60 करोड़ ट्रांसफर
सभी जिलों में मनाया जाएगा लाभार्थी उत्सव
मुख्यमंत्री इस अवसर पर 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में महंगाई राहत कैंपों और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर को लेकर सोमवार को सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव मनाया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का लाभ हस्तांतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में महंगाई राहत कैंपों और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में मंत्रियों के साथ ही विधायक, अधिकारी और योजना लाभार्थी मौजूद रहेंगे। वीसी के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़ेंगे। इस योजना के पात्र उपभोक्ताओं में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रैल माह में रिफिल बुक कराया। इनमें से महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करा चुके 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में गहलोत सीधे रुपयों हस्तांतरण करेंगे। बचे उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन के बाद खातों में रुपए ट्रांसफर होंगे।
इन जिलों में इतने लाभार्थियों को हस्तांतरण
अजमेर के 54694, अलवर के 59514, बांसवाड़ा के 25615, बारां के 29246, बाड़मेर के 67362, भरतपुर के 58515, भीलवाड़ा के 52064, बीकानेर के 54626, बूंदी के 26613, चित्तौड़गढ़ के 41445, चूरू के 56618, दौसा के 41532, धौलपुर के 25918, डूंगरपुर के 19718, हनुमानगढ़ के 36979, जयपुर के 80100, जैसलमेर के 17584, जालोर के 38115, झालावाड़ के 39115, झुंझुनूं के 47181, जोधपुर के 65767, करौली के 28460, कोटा के 27509, नागौर के 70517, पाली के 40731, प्रतापगढ़ के 15005, राजसमंद के 27873, सवाई माधोपुर के 26499, सीकर के 61153, सिरोही के 18817, श्रीगंगानगर के 45200, टोंक के 38950 और उदयपुर के 51553 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List